Translate

अंबेडकर अस्पताल में 179 पदों के लिए walk-in-interview कल से,

अंबेडकर अस्पताल में 179 पदों के लिए walk-in-interview कल से

इनमें स्टाफ नर्स के 100 व रेडियोग्राफर के 17 पद भी शामिल
 अंबेडकर अस्पताल में पीआरओ स्टाफ नर्स मेडिकल सोशल वर्कर एमएसडब्ल्यू समेत 179 पदों के लिए वाकर इंटरव्यू का सिलसिला 27 नवंबर से शुरू होगा पहले दिन पीआरओ के 1 व एमएसडब्ल्यू के 10 पदों के लिए वॉक इंटरव्यू होगा इसके बाद स्टाफ नर्स रेडियोग्राफर वार्ड बॉय आया स्वीपर व अन्य पदों के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा 9 दिसंबर को स्लीपर के इंटरव्यू के साथ भर्ती का सिलसिला बंद हो जाएगा रिजल्ट एक से डेढ़ माह में निकाले जाने की संभावनाएं हैं प्रबंधन एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट ACI  वाह अंबेडकर अस्पताल के लिए खाली पदों पर भर्ती कर रहा है एशियाई के कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी विभाग में ही 195 से ज्यादा पद है इसकी भर्ती के लिए बाद में विज्ञापन जारी किया जाएगा वहीं कार्डियोलॉजी विभाग में भी 200 पद खाली है इन पदों पर भी भर्ती की जाएगी 3 साल पहले जब एस्कॉर्ट  अस्पताल बंद होकर ACI बना तब अस्पताल के लिए संविदा भर्ती नर्सों की भर्ती गई थी जिसमें कुल 48 संविदा नर्सों की भर्ती गई कि बायपास सर्जरी व कैथ लैब यूनिट शुरू नहीं होने के ज्यादातर नर्सों की ड्यूटी अंबेडकर अस्पताल के विभिन्न वार्डों मैं लगाई गई है स्टाफ नर्स में सबसे ज्यादा 100 खाली पद है इनमें से UR 56जनरल,ST- 17 और ओबीसी के 14 एस सी के 13 खाली पद है यह बता बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक है रेडियोग्राफर के 17 वार्ड बॉय आया कि 26 विभाग के 10 व

एमएसडब्ल्यू के 10 पद खाली हैं वर्तमान में अंबेडकर अस्पताल में 1250 बेड का संचालन हो रहा है इसकी तुलना में केवल 350 नर्स काम कर रहे हैं उन पर काम का भारी दबाव है नई भर्ती होने से दबाव कुछ कम होगा सबसे ज्यादा गायनिक कैंसर मेडिसिन वार्ड में मरीजों का दबाव होता है|

  इस तरह इंटरव्यू के लिए निम्न पद है और उसके खाली पद और वाक ईन इंटरव्यू के तारीख।
 1- पी आर ओ  पद 1 वाक इन इंटरव्यू 27 नवंबर
2-  एमएसडब्ल्यू खाली पद 10 वाक इन इंटरव्यू 27 नवंबर
3-  स्टाफ नर्स खाली पदों 30 नवंबर से 4 दिसंबर वॉक इन इंटरव्यू
4-  वार्ड आया एवं वार्ड बॉय खाली पद 26  walk-in-interview 6 एवं 7 दिसंबर
5-  रेडियोग्राफर खाली पद 17 वाक इन इंटरव्यू 5 दिसंबर 
6- स्लीपर खाली पद 10 वाक्य इंटरव्यू 9 दिसंबर

"ALL UPLOADS"

MY ALL UPLOADS (SARKARI RESULTS FAST) CLICK HERE

  1-   AMERICAN LAB TECHNOLOGIST EXAM QUESTION ANSWER 2-  Clinical Chemistry mcqs for Medical Lab Technologist, 3-   Lab Technician Previous...

Popular Post