Translate

वनरक्षक पद पर होगी सीधी भर्ती..291 पदों के लिए छत्तीसगढ़ वन विभाग ने निकाली विज्ञापन, जल्द होगी भर्ती की प्रक्रिया

रायपुर/छ.ग. - लॉक डाउन के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश के बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका दिखाई दे रहा है। वन विभाग ने वन रक्षकों की सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। वन विभाग की तरफ से वनमंडलवार रिक्त पदों की लिस्ट जारी की गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही रिक्तियों के आधार पर विस्तृत विज्ञापन जारी किया जायेगा, जिसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार
अपनी बेरोजगारी दूर कर सकते हैं।

वन विभाग में आने वाले दिनों में बड़ी भर्ती होगी।  जारी रिक्तियों के मुताबिक दुर्ग सर्किल में सबसे ज्यादा 76 पद खाली हैं, जबकि बिलासपुर सर्किल में 60 पद रिक्त पड़े हैं। कुल 6 अलग-अलग सर्किल के लिए ये रिक्तियां जारी की गयी है। सरगुजा सर्किल 50 जगदलपुर सर्किल 35 कांकेर सर्किल 35 रायपुर सर्किल 35  रिक्त पदों की संख्या है-  कुल रिक्त पदों की संख्या 291 है!

Latest Job News  पाने के लिए हमेशा स्क्राइब के लिए फॉलो करें,

 टेलीग्राम में हमें ज्वाइन करें,


"ALL UPLOADS"

MY ALL UPLOADS (SARKARI RESULTS FAST) CLICK HERE

  1-   AMERICAN LAB TECHNOLOGIST EXAM QUESTION ANSWER 2-  Clinical Chemistry mcqs for Medical Lab Technologist, 3-   Lab Technician Previous...

Popular Post