Translate

बलरामपुर ब्रेकिंग- बलरामपुर में फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज में लक्षण नहीं साथी के सम्पर्क के आधार में सेम्पल जांच हेतु भेजा गया

बलरामपुर ब्रेकिंग-  बलरामपुर में फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज में लक्षण नहीं साथी के सम्पर्क के आधार में सेम्पल जांच हेतु भेजा गया, 


                 आज जांच के दौरान पाए गए पॉजिटिव मरीजों में से बलरामपुर जिले में एक मरीज आए हुए हैं जो कोरेंटिन सेंटर पर रह रहा है सूत्रों से पता चला है कि उस मरीज पर अभी भी कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रही है एक चिंताजनक विषय है क्योंकि जब लक्षण नहीं दिखाई देते और ऐसे लोग पॉजिटिव होते तो के लोगों को फैलाने का काम भी कर लेते हैं ।

अभी जानकारी मिली है कि यह जो प्रवासी मजदूर था जो मुंबई से आया हुआ था और इसका एक साथी का पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुका है जिसके प्रारंभिक संपर्क के आधार पर इनका जांच सैंपल भेजा गया था जो आज पॉजिटिव आ गया है अब इनको कोरोनटाईन केन्द्र से रेफर करने की तैयारी की जा रही है।

ऐसे मरीज वाहक के रूप से कार्य करते हैं इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आप सभी सतर्क रहें जरूरी नहीं कि जिसको यह सारे लक्षण आए वही कोरोना पॉजिटिव हो सकता है वह कोरोना वाहक भी हो सकता है या उसमें इम्यूनिटी पावर अधिक होने की वजह से उनमें लेट से लक्षण उत्पन्न होते हैं तब तक वह कई लोगों को फैला सकते हैं इसलिए आप सभी सोशल डिस्टेन्ट का पालन करें।
       

"ALL UPLOADS"

MY ALL UPLOADS (SARKARI RESULTS FAST) CLICK HERE

  1-   AMERICAN LAB TECHNOLOGIST EXAM QUESTION ANSWER 2-  Clinical Chemistry mcqs for Medical Lab Technologist, 3-   Lab Technician Previous...

Popular Post