Translate

(छ0ग0) एक वर्षीय पैरामेडिकल टेक्निशियन कोर्स कॉउसिलिंग सूचना,cgparamedical course admission counceling date 2019,

(छ0ग0) एक वर्षीय पैरामेडिकल टेक्निशियन कोर्स कॉउसिलिंग सूचना
संलग्न क्रमांक 21 (i) /पी0एम0सी 2019 रायपुर, दिनांक 29 नवम्बर 2019 के अनुसार।

1. निम्न-तालिका अनुसार बारावी कक्षा के प्राप्तांकों के मेरिट अनुसार दिनांक को कॉउसिलिंग
(For Paramedical Technician subject
 I. Pathology 2.X-Ray) हेतु आमंत्रित है।
दिनांक10 दिसंबर2019
(UR) अनारक्षित श्रेणी
कुल अंक 500 में से प्राप्तांक 398 प्राप्तांक या उससे अधिक प्राप्तांक के सभी आवेदक* उम्मीदवार तथा श्रेणी के समस्त विकलांग , सैनिक एवं स्व० संग्राम सेनानी संवर्ग के सभी
उम्मीदवार।

11 दिसंबर 2019
(ST) अनुसूचित जनजाति 374 प्राप्तांक या उससे अधिक प्राप्तांक के सभी आवेदक* उम्मीदवार तथा श्रेणी के समस्त विकलांग , सैनिक एवं स्व० संग्राम सेनानी संवर्ग के उम्मीदवार

12 दिसंबर 2019
 SC अनुसूचित जाति 370 प्राप्तांक या उससे अधिक प्राप्तांक के सभी आवेदक* उम्मीदवार

13 दिसंबर 2019
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) तथा अनारक्षित (UR) की शेष सीटो हेतु 387 प्राप्तांक या उससे अधिक प्राप्तांक के सभी आवेदक*


• आरक्षण एवं प्रावीण्य सूची दिनांक 02 दिसम्बर 2019 से वेबसाइट www.cgdme.co.in में दख।
• 13 दिसम्बर 2019 में उपस्थित होने के पूर्व वेबसाइट पर UR की रिक्त सीटों का अवलोकन कर ले।

Note- • उपरोक्त श्रेणी अनुसार विकलांग , सैनिक एवं स्व० संग्राम सेनानी सवर्ग के सभी आवेदक उम्मीदवार आमंत्रित हैं, तथा प्रथम आबंटन विकलांग सैनिक एवं स्व0 संग्राम सेनानी संवर्ग से प्रारंभ होता है अतः समय पर उपस्थित हो।

कॉउसिलिंग स्थल :- पुराना सभागार (आडिटोरियम), पं0 ज0 ने0 स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर।
कॉउसिलिंग समय :- सुबह - 8.30AM बजें।
आबंटन- दोपहर 11 AM बजे से प्रारम्भ।

2. उम्मीदवार ऑनलाईन आवेदन पत्र विवरणिकानुसार (Online Brochure) के पेज क0 (1) एवं (2) के
बिन्दु कं0 4 के अनुसार समस्त मूल दस्तावेज फोटोकॉपी सहित बिन्दु कं0 5 और 6 के अनुसार -
अनारक्षित(UR) और अन्य पिछड़ा वर्ग (osc) सीटो हेतु रू0 3700/- शुल्क तथा अनुसूचित जनजाति (ST) एवं
अनुसचित जाति (sc) की आरक्षित सीटो पर आबंटन हेतु फीस रू0 1000/- अवश्य लेकर आये फीस
के अभाव में आबंटन नही दिया जायेगा, स्कूटनी में योग्य आवेदको को ही आबंटन हेत आमंत्रित किया जायेगा।
3. शुल्क नकद अथवा डी0 डी0 जो कि डायरेक्टर पैरामेडिकल कोर्स, रायपूर के नाम देय हो, ही स्वीकृत किये जायेगें।
नोट :- (1) कॉउसिलिंग प्रातः 8.30 बजे उपस्थित हो एवं समय का ध्यान रखें। आबंटन हो जाने के पश्चात उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपने प्रावीण्यता से वंचित हो जाते है, अथवा आबंटन से वंचित हो जाते है।
(2) आवेदक विज्ञापन के आधार पर (आमंत्रित प्राप्तांक तक के आवेदक) कॉउसिलिंग में उपस्थित हो ।
(3) यदि अनारक्षित (UR) की सीटे रिक्त रहती है तो उपरोक्त प्राप्तांकानुसार शेष सीटो का आबंटन दिनांक 13 दिसंबर 2019 को किया जायेगा। तथा सभी जानकारी हेतु वेबसाइट Www.cgdme.co.in का नियमित अवलोकन करें।
(4) केवल आवेदक ही कीउसिंलिग स्थल सभागार (आडिटोरियम) में प्रवेश ले सकेंगे।

Important Notes
प्रोविजनल प्राविण्य सूची संबंधित जानकारी :-
> एक वर्षीय पैरामेडिकल टेक्निशियन सर्टिफिकेट कोर्स के ऑनलाईन आवेदन उपरान्त आवेदकों द्वारा दी गई प्राप्तांकों की जानकारी अनुसार प्रोविजनल प्राविण्य सूची निर्मित की गई है।
> काउंसिलिंग सूचना विज्ञापन में आमंत्रित प्राप्तांक तक के ही आवेदक उपस्थित हो।
> यदि किसी के प्राप्तांक स्क्रूटनी में कम या ज्यादा पाये जाते है तो अपने प्राप्तांकों के अनुसार प्रावीण्य सूची में रखे जायेंगे।
यदि किसी आवेदक ने प्राप्तांक गलत अंकित किया है, किन्तु आमंत्रित प्राप्तांक के अन्दर उनके 12वीं के प्राप्तांक है तथा प्रावीण्य सूची में उनका नाम दिख रहा है तो सीधे काउंसिलिंग में उपस्थित हो कर आबंटन ले सकेंगे।

Merit List click Here





"ALL UPLOADS"

MY ALL UPLOADS (SARKARI RESULTS FAST) CLICK HERE

  1-   AMERICAN LAB TECHNOLOGIST EXAM QUESTION ANSWER 2-  Clinical Chemistry mcqs for Medical Lab Technologist, 3-   Lab Technician Previous...

Popular Post