Notification-
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वर्ष 2019-20 में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 06 माह “सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्प्यूनिटी हेल्थ फॉर' नर्सेस" प्रशिक्षण के लिए दिनांक 21/11/2019 से 07/12/2019 शाम 05.00 बजे तकऑनलाईन आवेदन आंमत्रित किये जाते है, विज्ञापन संबंधी विस्तृत जानकारी, नियम एवं शर्ते तथा ऑनलाईन आवेदन हेतु अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइड www.cghealth.nic.in का अवलोकन कर सकते है। उपरोक्त पद हेतु केवल ऑनलाईन आवेदन ही मान्य किये
जायेंगें।
=======================================
🔴 मेरिट क्रम अनुसार लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थीयो की वर्गवार सूची निचे लिंक दिए है-
🔴 बस्तर संभाग पात्र अभ्यर्थीयो की सूची Download
🔴बिलासपुर संभाग पात्र अभ्यर्थीयो की सूची Download
🔴 दुर्ग संभाग पात्र अभ्यर्थीयो की सूची Download
🔴 रायपुर संभाग पात्र अभ्यर्थीयो की सूची Download
🔴सरगुजा संभाग पात्र अभ्यर्थीयो की सूची Download
========================================
Mp CHO exam Question paperविज्ञापन Click Here
ऑनलाइन आवेदन Click Here
Online application fee.
PH/ST/SC/FEMALE = 100 RS.
OBC = 200 RS.
UR = 300 RS.
शुल्क का विवरण
विकलांग/अ.जा./अ.ज.जा./ महिला - 100
अन्य पिछड़ा वर्ग - 200
अनारक्षित वर्ग -300
Important Dates-ऑनलाईन आवेदन दिनांक 21/11/2019 से 07.12.2019 सायं 05:00 बजे तक
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर हेतु 06 माह के सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्प्यूनिटी हेल्थ फॉर नर्सेस पाठ्यक्रम (सामुदायिक स्वास्थ्य
अधिकारी/Community Health Officer)
के पद हेतु विज्ञापन
मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से ऐसे इच्छुक एवं उत्साही अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जाता है, जो समुदाय को अपने घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए "6 माह । के सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्प्यूनिटी हेल्थ फॉर नर्सेस में आवेदन करना चाहते हैं। यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने का एक अंग है। हेल्थ
एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित उपस्वास्थ्य केन्द्रों में समग्र प्राथमिक स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जायेगी जिनमें बीमारियों से बचाव एवं हेल्थ प्रमोशन के कदम भी शामिल है। वे अभ्यर्थी जो इस पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेंगे, वे उपस्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ होकर समग्र प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाय हेतु'सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर)" के रूप में सेवाएं देंगे एवं अन्य मैदानी कार्यकर्ताओं
जैसे ए.एन.एम., एम.पी.डब्ल्यू. एवं मितानिन की टीम का भी नेतृत्व करेंगे। उपरोक्त नियुक्ति राज्य के किसी भी जिले के चिन्हांकित उप स्वास्थ्य केन्द्रों में काउंसिलिंग के माध्यम से संविदा आधार पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ के नियमानुसार की जायेगी।
चयनित उम्मीदवारों के लिए मानदेय एवं अन्य सुविधाएँ -
• प्रशिक्षण अवधि के दौरान 10000 रू. प्रतिमाह मानदेय आपके रहने एवं भोजन खर्च के लिए दिया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की फीस,
फिल्ड में प्रैक्टिस एवं प्रशिक्षण संबंधी अन्य खर्च दिया जाएगा।
मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर के रूप में संविदा कार्य करने के दौरान प्रतिमाह 16,500 रू. वेतन एकमुश्त एवं
साथ में कार्य-प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन राशि (Performance Based Incentive) प्रतिमाह अधिकतम
15000 रू. तक दी जायेगी तथा इस संबंध में मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा समय-समय
पर जारी दिशा-निर्देश लागू होंगे।
विज्ञापन Click Here
ऑनलाइन आवेदन Click Here
अनिवार्य योग्यता :-
• अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। विज्ञापित संभागवार पदों हेतु संबंधित संभाग के अंतर्गत
आने वाले जिलों के स्थानीय निवासी ही पात्र होंगे।
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/नर्सिंग काउंसिल से नर्सिंग कोर्स 1. बी.एससी. 2. पोस्टबेसिक
3. जी.एन.एम. में उत्तीर्ण हो।
अभ्यर्थी का छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
• अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2019 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए। (अनुसूचित
जाति एवं जनजाति हेतु अधिकतम आयु 40 वर्ष)
वांछनीय योग्यता :-
• अभ्यर्थी को क्षेत्रीय एवं स्थानीय भाषा में दक्षता एवं ज्ञान हो।
नियम एवं शर्ते :-
• प्रशिक्षण में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थी को अनुबंध पर हस्ताक्षर करना होगा जिसके तहत उपरोक्त पाठ्यक्रम पूर्ण
करने की परीक्षा में उत्तीर्ण होने उपरांत उन्हें हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के रूप में चिन्हांकित उपस्वास्थ्य
केन्द्र में कम से कम 3 वर्ष तक कार्य करना होगा।
काउंसिलिंग में प्रशिक्षण स्थल चयन करने उपरांत, अभ्यर्थी द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र में उपस्थिति नहीं दिये जाने
की स्थिति में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा IGNOU को दी जाने वाली शुल्क राशि रू. 15000/- संबंधित ,
अभ्यर्थी से ली जायेगी उक्त शुल्क की राशि न दिये जाने की स्थिति में अभ्यर्थी के विरुद्ध कठोर
अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
. शासकीय संस्थानों में सेवारत अभ्यर्थी द्वारा काउंसिलिंग के दौरान संस्था का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत
करना अनिवार्य होगा।
• छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आरक्षण नीति लागू होगी। साथ ही इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य
प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी नियम भी लागू होंगे। जाति हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी
जाति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
• उक्त कोर्स में चयन हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की जावेगी, जिसमें संवर्ग में उपलब्ध सीटों के आधार पर
मेरिट क्रम में अभ्यर्थियों का चयन किया जावेगा।
समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र के साथ निम्नानुसार शुल्क ऑनलाईन के माध्यम से जमा करना
होगा।
वर्ग
सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ फॉर नर्सेस पाठ्यक्रम पूर्ण करने उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य
अधिकारी (CHO) की भर्ती संभाग स्तर पर की जावेगी, जिसमें आरक्षण का रोस्टर भी संभाग स्तर का ही
लागू होगा।
भर्ती किये जाने वाले पदों की संभागवार/आरक्षण रोस्टरवार तालिका निम्नानुसार है :-
सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ फॉर नर्सेस हेतु सीटों का विवरण | |||||
संभाग | अनारक्षित | अनुसूचित जनजाति | अनुसूचित जाति | अन्य पिछड़ा वर्ग | total |
रायपुर | 33 | 10 | 9 | 8 | 60 |
बिलासपुर | 53 | 30 | 20 | 17 | 120 |
दुर्ग | 34 | 10 | 7 | 9 | 60 |
बस्तर | 29 | 121 | 5 | 25 | 180 |
सरगुजा | 47 | 99 | 9 | 25 | 180 |
total | 196 | 270 | 50 | 84 | 600 |
आवेदन की प्रक्रिया :-
विभागीय वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन दिनांक 21/11/2019 से 07.12.2019 सायं 05:00 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे। अन्य निर्देश/आदेश/जानकारी भी उक्त वेबसाईट में दी जावेगी।
उम्मीदवारों को ऑनलाईन आवेदन पत्र भरा जाना होगा। आवेदक को किसी भी प्रकार के दस्तावेज वर्तमान
समय में अपलोड नहीं करना होगा। चयन प्रक्रिया के दौरान दस्तावेज परीक्षण की प्रक्रिया के समय
आवेदक के समस्त दस्तावेजों का सूक्ष्म परीक्षण किया जायेगा।
ऑनलाईन भरे हुये आवेदन में तथा दस्तावेजों के परीक्षण में किसी भी प्रकार के त्रुटि के लिये उम्मीदवार ,
व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। गंभीर त्रुटि पाये जाने की अवस्था में वैधानिक कार्यवाही की जायेगी,
जिसके लिये भी उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। कृपया ऑनलाईन आवेदन पत्र भरते समय
पूर्ण सतर्कता/सावधानी बरतें।
सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हेल्थ पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन में अंकित शैक्षणिक
योग्यता (पी.एस.सी.- नर्सिंग, पोस्टबेसिक- नर्सिंग एवं जी.एन.एम.) के अंकों के आधार पर ही लिखित
परीक्षा हेतु संवर्गवार/आरक्षणवार मेरिट सूची तैयार की जावेगी।
शैक्षणिक योग्यता जैसे – जी.एन.एम. पाठ्यक्रम हेतु तीनों वर्षों में प्राप्त कुल अंक एवं इंटर्नशीप में प्राप्त
कुल अंक को सम्मिलित कर एग्रीगेट अंक तथा बी.एस.सी.-नर्सिंग/पोस्ट बेसिक के अंतिम वर्ष की
अंकसूची में अंकित एग्रीगेट अंक ऑनलाईन आवेदन में भरा जावे। ऑनलाईन आवेदन में एग्रीगेट अंक न
भरे जाने की स्थिति में आवेदक को अपात्र किया जायेगा तथा किसी प्राकर से दावा-आपत्ति मान्य नहीं
की जायेगी।
नोट :-
• केवल ऑनलाईन आवेदन ही स्वीकार किये जावेंगे।
• संभागवार लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 22/12/2019 को होगा।
• लिखित परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाईट www.cgherlth.nic.in पर जारी की जायेगी
एवं इसके अलावा कोई अन्य माध्यम से सूचित नहीं किया जावेगा।
• लिखित परीक्षा के मेरिट एवं सीटों की आरक्षणवार संख्या अनुसार सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हेल्थ
पाठ्यक्रम हेतु संभागवार चयन किया जावेगा।
लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जो नर्सिंग (1. बी.एससी. 2, पोस्टबेसिक 3. जी.एन.एम.)
पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे।
परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्रता, प्रावीण्य सूची के अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में प्राथमिकता क्रम निम्नानुसार होगी -
1. बी.एस.सी. - नर्सिंग
2. पोस्टबेसिक - नसिंग
3. जी.एन.एम.
. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मानव संसाधन नीति, 2018 के अनुसार कुल पदों के तीन गुना आवेदक ही, .
आरक्षण रोस्टर के आधार पर संभागवार प्रावीण्यता सूची अनुसार लिखित परीक्षा हेतु आमंत्रित किये जायेंगें।
• परीक्षा परिणाम के साथ ही प्रशिक्षण केन्द्रों/Programme Study Centre की सूची प्रकाशित की जावेगी।
• प्राविण्य सूची में अभ्यर्थियों को निम्नानुसार प्राथमिकता दी जावेगी -
1. बी.एस.सी. नर्सिंग उत्तीर्ण उम्मीदवारों को पोस्टबेसिक नर्सिंग एवं जी.एन.एम. उत्तीर्ण उम्मीदवारों से
पहले तथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग उत्तीण उम्मीदवारों को जी.एन.एम. उत्तीण उम्मीदवारों से पहले।
वरीयता दी जावेगी।
2. समान कोर्स एवं समान अंक होने की स्थिति में अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी
जावेगी।
• राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी अन्य निर्देश/आदेश/नियम यथा
संशोधित लागू होंगे।
• राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी आरक्षण संबंधी निर्देश/आदेश/नियम यथा-संशोधित लागू होंगे।
ऑनलाईन आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपने स्वयं का वैध मोबाईल नंबर एवं ई-मेल पता ऑनलाईन
आवेदन में भरें तथा इसे सुरक्षित एवं चालू रखें, जिससे उक्त भर्ती से संबंधित जानकारी हेतु
संपर्क/पत्राचार किया जा सके।
• अपूर्ण/अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा एवं इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी
जावेगी।
• किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का निर्णय अंतिम एवं .
सर्वमान्य होगा।
•Important note - उक्त विज्ञापन के संबंध में दावा-आपत्ति, प्रावीण्य सूची, लिखित परीक्षा, काउंसिलिंग एवं अन्य सूचना हेतु
निरंतर विभागीय वेबसाईट www.eghealth.nic.in का अवलोकन करते रहें। अन्य किसी भी माध्यम से
कोई भी सूचना नहीं भेजी जावेगी।
विज्ञापन Click Here
ऑनलाइन आवेदन Click Here
Online application fee.
PH/ST/SC/FEMALE = 100 RS.
OBC = 200 RS.
UR = 300 RS.
शुल्क का विवरण
विकलांग/अ.जा./अ.ज.जा./ महिला - 100
अन्य पिछड़ा वर्ग - 200
अनारक्षित वर्ग -300
Important Dates-ऑनलाईन आवेदन दिनांक 21/11/2019 से 07.12.2019 सायं 05:00 बजे तक
विज्ञापन Click Here
ऑनलाइन आवेदन Click Here
Online application fee.
PH/ST/SC/FEMALE = 100 RS.
OBC = 200 RS.
UR = 300 RS.
शुल्क का विवरण
विकलांग/अ.जा./अ.ज.जा./ महिला - 100
अन्य पिछड़ा वर्ग - 200
अनारक्षित वर्ग -300
Important Dates-ऑनलाईन आवेदन दिनांक 21/11/2019 से 07.12.2019 सायं 05:00 बजे तक
Lab Technician exam most important question and answer, Hematology mcqs for lab technician,
मेरे पास के सभी book का लिंक दिया हुं आप देख कर online order कर सकते है।
Medical Lab Technology Best Mcqs-
mcqs pdf here Follow my website
my website for your Help👉
pdf download free all type medical educations👉
MY BLOG LINK… railway paramedical pdf 2019 exam
1. Pgi rohtaak admit card 2019 group C
2. Swr health inspector job 2019 30 /08/2019 last date
3. Nursing tutor post AIIMS RISHIKESH 2019
4. Biology 50 mcqs with solution 2020, neet_Bsc_nursingexam prepration,
5. railway paramedical exam pdf download all category,rrb paramedical 2019 all exam pdf download,
6. NURSING EXAM ENTRANCE PREPRATION
Thank you for watching
HOST और लेख By - शैलेश कुमार
from chhattisgarh
I am a Lab technologist
Rntcp govt. hospital of cg.