Translate

SSC CHSL SCIENCE GK,NEET 2020 CHEMISTRY SHORT NOTE,CHEMISTRY GK,SCIENCE GK,

विज्ञान के महत्वपूर्णं खोज किसने किऐ-

🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚
®इलेक्ट्रॉन की खोज :- *जे०जे०थॉमसन*
®प्रोटॉन की खोज :- *गोल्डस्टीन*
®न्यूट्रॉन की खोज:- *जेम्स चैडविक*h
®नाभिक की  खोज :- *रदरफोर्ड*
®डायनेमो :- *माइकेल फैराडे*
®परमाणु सिद्धांत :- *जॉन डाल्टन*
®रेडियो सक्रियता :- *हेनरी बेक्वेरेल*
®रेडियम की खोज :- *मैडम क्यूरी*
®डायनामाइट :- *अल्फ्रेड नोबेल*
®PH स्केल :- *एस०पी०सोरेन्सन*
®हाइड्रोजन :- *हैनरी केवेन्डिश*
*नाइट्रोजन :- *रदरफोर्ड*
®ऑक्सीजन :- *शीले और प्रीस्टले*
®अक्रिय गैस,आर्गन :- *रैमजे और रैले*
®थोरियम :- *बर्जीलियस*
®टेलीविजन :- *जे०एल०बेयर्ड*
*बैरोमीटर :- *टोरिसेली*
®रेल इंजन :- *जॉर्ज स्टीफेंसन*
ग्रामोफोन :- *एडिसन*
®दूरबीन :- *गैलेलियो*
®भाप इंजन :- *जेम्स वाट*
®वैधुत चुम्बकीय प्रेरण :- *फैराडे*
®एक्स किरण :- *रोन्टेजन*
®लघुगणक :- *जॉन नेपियर*

  💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎
महत्वपूर्णं SI मात्रक-

1. आयतन का SI मात्रक कौन सा है.
उत्तर. घन मीटर
2. चुंबकीय क्षेत्र का SI मात्रक क्या है.
उत्तर. एंपियर/मीटर
3. विद्युत वाहक बल का SI मात्रक कौन सा है.
उत्तर. वोल्ट
4. तरंगदैर्ध्य का SI मात्रक कौन सा होता है.
उत्तर. मीटर या ऐंग्स्ट्रॉम
5. शक्ति का SI मात्रक क्या है.
उत्तर. जूल/सेकंड

6. ऊर्जा का SI मात्रक क्या है.
उत्तर. न्यूटन मीटर या जुल
7. ध्वनि तीव्रता का SI मात्रक कौन सा है.
उत्तर. डेसीबल
8. द्रव्यमान का SI मात्रक कौन सा है.
उत्तर. किलोग्राम
9. प्रतिरोध का SI मात्रक कौन सा है.
उत्तर. ओम
10. कार्य का SI मात्रक कौन सा है.
उत्तर. न्यूटन मीटर या जुल

11. क्षेत्रफल का SI मात्रक क्या है.
उत्तर. वर्ग मीटर
12. ऊष्मा का SI मात्रक कौन सा है.
उत्तर. जुल
13. विद्युत आवेश का SI मात्रक कौन सा है.
उत्तर. कुलॉम
14. आवृत्ति का SI मात्रक क्या है.
उत्तर. हर्ट्ज
15. ताप का SI मात्रक कौन सा है.

उत्तर. केल्विन

◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾
Important Gk

परमाणु संरचना (Atomic Structure) 

► परमाणु संरचना (Atomic Structure) :-  1803 मे डल्टन ने बताया था की अगर कोई पदार्थ है तो वह छोटे-छोटे कणो से मिलकर बना होता है  इन्ही कणो को परमाणु (Atom) बोला गया है |


• चलिये इसे अच्छे से समझते है |


► तो ये प्रोटोन, न्यूट्रोन और इलेक्ट्रॉन आपको समझ मे आगया होगा की इनकी position कहा होती है |

• अब Question ये पूछा जाता है की प्रोटोन, न्यूट्रोन, और इलेक्ट्रॉन का आविष्कार किसने किया | तो इसे हम ट्रिक से याद करेंगे |

1.इलेक्ट्रान

• खोज – टॉमसन

• चार्ज -ve (Negetive Charge)

• स्थाई (stable) कण है

2. प्रोटोन

• खोज – रदरफोर्ड

• चार्ज  +ve

• स्थाई (stable) कण है 

3. न्यूट्रॉन

• खोज – चैडविक

• कोई चार्ज नहीं होता 

• अस्थाई (unstable) कण है |

► न्यूट्रोन का सबसे ज्यादा उपयोग नाभिकीय विखंडन मे किया जाता है इससे नाभिकीय ऊर्जा को विघुत ऊर्जा मे परिवर्तित किया जाता है |

► नाभिकिय विखंडन (Nuclear Fission) : यूरेनियम – 235 का एक नाभिक है जब इसके ऊपर न्यूट्रोन की बोछार की जाती है तो ये नाभिक दो भागो मे बट जाता है और साथ मे 3 न्यूट्रोन Generate हो जाते है और बहुत अधिक मात्रा मे ऊर्जा निकलती है तो ये जो प्रक्रिया होती है यह नाभिकीय विखंडन कहलाती है |

► अब जो निकले हुए न्यूट्रोन है वो टूटे हुए नाभिक 2 उनसे वापस टकराते है और उनको फिर से Divide कर देते है ये प्रक्रिया जब तक खत्म नहीं होती जब तक नाभिक का अस्तित्व खत्म ना हो जाए | अब जो 3 न्यूट्रोन Generate हुए है इनकी गति बहुत ही तेज़ होती है, इसलिए इस गति को Controll करा जाता है और कभी कभी इस गति को Controll नहीं करा जाता है |

► अब Suppose करते है की 3 प्रोटोन Generate हुए नाभिकीय विखंडन की Proccess के द्वारा अब इनमे से 2 न्यूट्रोन को आवेशित कर लिया मतलब दो न्यूट्रोन को खींच लिया और शांत कर दिया इसे मंदक (Moderator) के द्वारा शांत किया जाता है इस प्रक्रिया को ‘’नियंत्रित शृंखला अभिक्रिया'' बोला जाता है और यही Concept परमाणु रिएक्टर मे भी उपयोग होता है |


► परमाणु रिएक्टर :-   

• एक ऐसी यूनिट है जिस में U -235 का Controlled Fission कराते है |

• नाभिकीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन किया जाता है |

• इसमें ईंधन के रूप में  यूरेनियम,थोरियम, प्लूटोनियम का उपयोग किया जा रहा है |

• मंदक (Moderator) - केडमियम और बोरान की छड़ D2O (भारी जल) और ग्रेफाइट |

► परमाणु बम (Atom Bomb) :


• नाभिकीय विखंडन पे आधारित है |

• बम बनाने में  U - 235 और U -239 का प्रयोग किया जाता है |

• पहला परमाणु बम ओपन हिमर ने बनाया था |

► नाभिकीय संलयन (Nuclear Fusion) : 


इस Proccess मे दो या दो से अधिक नाभिक मिलकर एक बड़ा नाभिक बना देते है और साथ मे बहुत अधिक मात्रा मे ऊर्जा निकलती है इस proccess को हम नाभिकीय संलयन कहते है | नाभिकीय संलयन की प्रक्रिया पृथ्वी पर संभव नहीं है क्यूकी इसके लिए temprature बहोत अधिक चाहिए रहता है तो ये प्रक्रिया वहाँ होती है जहां पर अधिक ताप और दाब है तो ये प्रक्रिया होती है सूर्य पर |


     H + H → He + न्यूट्रॉन + ऊर्जा

• सूर्य पर नाभिकीय संलयन प्रक्रिया


• तारो का प्रकाश

✏✏✏✏✏✏✏✏✏✏✏✏✏✏✏✏

उपकरण व उनके उपयोग.......✏
► एनीमोमीटर :- इसका उपयोग वायु की गति मापने में किया जाता है |

► पाइरोमीटर :-  उच्च ताप की माप के लिए उपयोग मे लाया जाता है  |


► बैरोमीटर:- वायुमंडलीय दाब मापने में इसका उपयोग किया जाता है |


► हाइड्रोमीटर :- इसका उपयोग जल का घनत्व नापने के लिए किया जाता है |


► हाइग्रोमीटर :- हवा की आर्द्रता नापने के लिए इसका उपयोग किया जाता है |


► लेक्टोमीटर -  दूध का घनत्व मापने के लिए इसका उपयोग किया जाता है |


► स्टेथोस्कोप : इससे हृदय की धड़कन को सुना जाता है |


► स्फिग्नोमेनोमीटर: इससे Blood Pressure (BP) मापते है |

► केरेटमीटर : सोने की शुद्धता का पता लगाने में इसका उपयोग किया जाता है

► लक्समीटर : प्रकाश की तीव्रता को मापने में उपयोग मे लाया जाता है

► रडार - रेडिओ तरंगो द्वारा वस्तुओ की स्थिति ज्ञात करना 

► सिस्मोग्राफ - इससे भूकंप की तीव्रता मापी जाती है |


► फेदोमीटर : समुद्र की गहराई मापने में इसका उपयोग किया जाता है |


► पोलीग्राफ़ : झूठ पता लगाने का यंत्र |



1. Lab Technician Mcqs In Hindi



"ALL UPLOADS"

MY ALL UPLOADS (SARKARI RESULTS FAST) CLICK HERE

  1-   AMERICAN LAB TECHNOLOGIST EXAM QUESTION ANSWER 2-  Clinical Chemistry mcqs for Medical Lab Technologist, 3-   Lab Technician Previous...

Popular Post