Dear Student I Hope My this Notes Help You Better Prepration For Various Entrance Exam
B101. निम्न में से कौनसा हॉर्मोन गेस्ट्रीक स्रावों पर निरोधकप्रभाव डालता है-
(1) गैस्ट्रिन
(2) एन्टेरोगेस्ट्रान
(3) सीक्रिटिन
(4) पेप्सिन
B102. पित्त (Bile) का मुख्य कार्य है-
(1) एन्जाइमों द्वारा वसा का पाचन
(2) पाचन के लिए वसा का इमल्सीकरण
(3) उपजात पदार्थों का बहिष्करण
(4) पाचन क्रियाओं का नियमन
B103. यदि केरल के समुद्री तट से किसी व्यक्ति को एवरेस्ट
पर ले जाएँ तो इसकी-
(1) श्वसन दर बढ़ेगी, इद्-स्पंदन दर घटेगी
(2) श्वसन दर घटेगी, ओर इंद्-स्पंदन दर बढ़ेगी
(3) श्वसन व हद-स्पंदन दर दोनों घटेंगी
(4) दोनों बढ़ेगी
B104. इनमें से किस रुधिरवाहिनी (Blood vessel) में यूरिया
की मात्रा सबसे कम होती है-
(1) वृक्क शिरा (Renal vein)
(2) यकृत निवाहिका शिरा (Hepatic portal vein)
(3) पल्मोनरी शिरा (Pulmonary vein)
(4) यकृत धमनी (Hepatic Artery)
B105. इनमें से कौनसी क्रिया प्रतिवर्ती क्रिया नहीं है-
(1) स्वादिष्ट भोजन देखने से लार का स्त्रावण
(2) पसीने का स्रावण
(3) तेज सुई के चुभते ही हाथ दूर करना
(4) भोजन निगलना
B106. किस ग्रन्थि के असामान्य कार्य के कारण अतिवृद्धि
(Gigantism) तथा एक्रोमिगेली (Acromegaly) नामक रोग होता
(1) एडरीनल (Adrenal)
(2) वृक्क (Kidney)
(3) थायरॉइड (Thyroid)
(4) पिट्यूटरी (Pituitary)
B107. भावावेश (Emotions) को नियंत्रित करने के लिए
मस्तिष्क (Brain) का कौनसा भाग काम में आता है-
(1) सेरीबम (Cerebrum)
(2) डायेनसेफेलोन (Diencephalon)
(3) मेडूला ऑब्लांगेटा (Medula Oblongata)
(4) सेरीबेलम (Cerebellum)
B108. क्रेब चक्र (Kreb's Cycle) के एक चक्र में कितने
ATP बनते हैं-
(1) 12
(2) 15
(3) 30
(4) 8
B109. Pacinian Corpuscles पायी जाती है-
(1) त्वचा (Skin)
(2) पित्ताशय (Gall Bladder)
(3) Haversian Canal
(4) लिगामेंट (Ligament)
B110.सिंगर और निकोल्सन द्वारा दिये गए मोजेक रचना
(Mosaic Model) के अनुसार प्लाज्मा झिल्ली में क्या होता है।
(1) सेलुलोस, हेमीसेलुलोस
(2) फास्फोलिपिड के साथ स्रावित प्रोटीन
(3) फास्फोलिपिड, बाहा व आंतरिक प्रोटीन
(4) फास्फोलिपिड हेमीसेलुलोस
B111. एक बौनी जाति के मटर के पौधों की जिबरेलिक आम्ल
से प्रभावित करने से वह उतना ही बढ़ता है जितना कि वह शड
लम्बी जाति के पौधों में। यदि इन प्रभावित पौधों का संकरण शुद्ध
लम्बे पौधों से करेंगे तो F पौधों में फीनोटाइप (Phenotype)
अनुपात क्या हो सकता है-
(I) सभी बौने
(2) 50% लम्बे, 50% बौने
(3) 75% लम्बे, 25% बौने
(4) सभी लम्बे
B112. निम्न में से कौन-सा पादप वर्ग आधुनिकतम विकसित है !
(1) कॉनीफर्स (Conifers)
(2) जिम्नोस्पर्म (Gymnosperms)
(3) घास (Grass)
(4) मॉस (Mass)
B113. पादप का कौन सा भाग माइटोसिस (Mitosis) के
अध्ययन में लिया जाना चाहिए?
(1) परागकोष (Pollen sac)
(2) कॉर्क का टुकड़ा (Corkpiece)
(3) मूल शीर्ष (Root apex)
(4) प्ररोह शीर्ष (Stem apex)
B114. म्यूटेशन (Mutation) किसमें होता है ?-
(1) DNA
(2) RNA
(3) क्रोमोसोम (Chromosome)
(4) केन्द्रक (Nucleus)
B115. द्विनिषेचन (Double fertilization) में भाग लेने वाले
केन्द्रकों की संख्या है-
(1) 2
(2) 3
(3) 4
(4) 5
B116. पूर्ण सशक्त कोशिका (Totipotent cell) का अर्थ है-
(1) अविभेदित कोशिका जो पूरे भ्रूण में विकसित हो सकती है
(2) अविभेदित कोशिका जो किसी पादप तंत्र को बना सकती है
(3) अविभेदित कोशिका जो किसी भी पादप अंग को बना सकती
(4) कोशिका जिसमें अंगों के विभेदन की क्षमता नहीं होती
B117. कौन सा फल नट (Nut) प्रकार का है-
(1) मूंगफली (Ground nut)
(2) सुपारी (Areca nut)
(3) अखरोट (Walnut)
(4) काजू (Cashew nut)
B118. प्लाज्मा झिल्ली की रचना का सबसे नया मत क्या है-
(1) फ्लूइड मोजेक मॉडल (Fluid Mosaic Model)
(2) आणुविक मॉडल (Molecular Model)
(3) इकाई झिल्लों मॉडल (Unit Membrane Model)
(4) कोई नहीं (None of above)
B119. यदि द्विसूत्री DNA में एक सूत्र की न्यूक्लिओटाइड क्रम
G-A-T-C-A-A है तो उसके संपूरक (Complimentary) सूत्र
में क्या होगा-
(1) T-T-G-A-T-G
(2) A-G-A-A-T-U
(3) C-U-A-G-U-U
(4) C-T-A-G-T-T
B120. गेहूँ के 100 परागकणों को पाने के लिए कम से कम
कितने मियोटिक विभाजन (Meiotic Division) होने चाहिए-
(1) 25
(2) 50
(3) 125
(4) 150
B121.x-किरणे (X-Rays) म्यूटेशन कैसे उत्पन्न करती हैं-
(1) केन्द्रक झिल्ली तोड़कर
(2) गुणसूत्र रचना बदलकर
(3) तकुं-तन्तु (Spindle fibre) तोड़कर
(4) केन्द्रक को पाचित करके
B122. डोरिस (Doris) है-
(1) सी-लेमन (Sea-lemon)
(2) सी-लिली (Sea-lily)
(3) सौ-स्टार (Sea-star)
(4) सी-ऐनीमोन (Sca-Anemone)
B123. पक्षियों के लिए सर्वोत्तम परिभाषा है-
(1) उड़ने वाले जन्तु
(2) परयुक्त द्विपादी
(3) समतापी जन्तु
(4) परयुक्त चतुष्यादी
B124. Homodont दाँत एवं Monocondylic करोटि (Skull)
विशेषता है-
(1) रेप्टिलिया की
(2) एवीज की
(3) मेमेलिया की
(4) पीसीज की
B125. हाइड्रा एक ....... प्राणि है-
(1) द्विस्तरीय, सोलोमहीन, त्रिज्यासममित
(2) त्रिस्तरीय, सीलोमेट, त्रिज्यासममित
(3) द्विस्तरीय, सीलोमेट, त्रिज्यासममित
(4) द्विस्तरीय, सौलोमहीन, द्विपार्श्वसममित
B126. मास्ट कोशिकाएँ पाई जाती हैं-
(1) पेशियों में
(2) तंत्रिका तंतु में
(3) संयोजी ऊतक में (4) उपकला ऊतक में
B127. निम्न में से किन प्राणियों में पसीने की ग्रन्थियाँ
अनुपस्थित होती हैं-
(1) व्हेल (Whale) (2) बिल्लियाँ व चूहे
(3) हाथी व हिप्पोपोटेमस (4) खरहा व हिरन
B128. मेढक में गेस्ट्रलेशन (Gastrulation) में कौन सी प्रक्रिया
होती है-
(1) अन्तर्वेशन
(2) परिवृद्धि
(3) एम्बोली
4) ये सभी
B129. गहरी खदानों में काम करने वाले श्रमिक प्राय:
निर्जलीकरण से पीड़ित रहते हैं क्योंकि-
(1) वाष्पीकरण द्वारा पानी की क्षति होती है
(2) मल के साथ अधिक पानी बाहर निकल जाता है
(3) पानी पसीने के रूप में शरीर के बाहर आ जाता है
(4) पसीने के रूप में नमक के साथ पानी की क्षति भी होती है।
B130. यदि स्क्त में co, की सांद्रता बढ़ जाती है तो श्वसन
(1) बढ़ जाती है
(2) घट जाती है
(3) रुक जाती है
(4) कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
B131. कौनसी रुधिर वाहिनी (Blood Vessel) में यूरिया की
मात्रा सबसे अधिक होती है-
(1) पृष्ठ महाधमनी
(2) वृक्क शिरा
(3) यकृत शिरा
(4) यकृत निवाहिका शिरा
B132. प्रोजेस्ट्रॉन हॉर्मोन का स्रावण किसके द्वारा होता है-
(1) कॉर्पस कैलोसम
2 ) कॉर्पस यूटेराइ
(3) कॉर्पस लूटियम
(4) कॉर्पस ऐल्बिकेन्स
B133. रात्रि के मंद प्रकाश में दृष्टि संवेदांग का कार्य किसके
द्वारा होता है-
(1) शलाकाओं
(2) शंकुओं
(3) लेन्स
(4) ये तीनों
B134. सिल्वियन विदर (Sylvian fissure) पाया जाता है-
(1) अग्र मस्तिष्क में
(2) मध्य मस्तिष्क में
(3) पश्च मस्तिष्क में
(4) मेइला ऑब्लांगेटा में
B135. केंचुए की क्लोरेगोगन कोशिकाएँ किसकी तरह का काम
करती हैं-
(1) फेफड़े
(2) अंत: स्रावी ग्रंथियों
(3) वसा ऊतक
(4) जिगर (यकृत)
B136. केंचुए में टिफ्लोसोल का काम है भोजन का-
(1) स्वांगीकरण
(2) अवशोषण
(3) पीसना
(4) संवहन
B137. निद्रा रोग (Sleeping Sickness) के लिए जिम्मेदार
है-
(1) लीशमानिया
(2) प्लाज्मोडियम
(3) एर अमीबा
(4) ट्रिपेनोसोमा
B138. शशक में कपाल तंत्रिकाएँ (Cranial Nerves) पाई जाती
(1) 10 जोड़ी
(2) 12 जोड़ी
(3) 8 जोड़ी
(4) 15 जोड़ी
B139. मानव की उत्पत्ति किस युग में हुई थी-
(1) पैलिओसीन में
(2) मायोसीन में
(3) प्लायोसीन में
(4) ओलीगोसीन में
B140. चमगादड़ में पंख रूपी रचनाएँ किसके समजात अंग
(1) कीटों में पंख के
(2) मछली के पुच्छ पंख
(3) तोते में पैर के
(4) आदमी के हाथ के
B141. किस जहाज पर चार्ल्स डार्विन को प्रकृति वैज्ञानिक के
पद पर रखा गया है-
(1) सेन्चुरी
(2) नार्वे
(3) सी-गल
(4) बीगल
B142. निम्न में से कौनसा जंतु False Fish कहलाता है-
(1) जैली फिश
(2) क्रे फिश
(3) सिल्वर फिश
(4) सभी
B143. हैवर्सियन नलिकाएँ और तंत्र किसकी अस्थियों में होते
(1) केवल पक्षी
(2) मेंढक
(3) स्तनी
14) सर्प
B144. रुधिरोत्पादक (Haemopoitic) ऊतक कौनसा है-
(1) ऐडिपोज
(2) सघन संयोजी
(3) एपौथिलीयमी
(4) अस्थि मज्जा
B145. हाइड्रोपोनिक्स (Hydroponics) क्या है-
(1) जलीय पौधों का उगना |
का तैरने वाले जलीय पौधों का उगना
(3) मृदा विहीन पादप कृषि
(4) जल में पौधों का उगाना
B146. क्या कारण है कि पानी में सूखी लकड़ी या बुरादे को
रखने पर यह फूल जाता है-
(1) विसरण
(2) परासरण
(3) अन्त: शोषण
(4) जीवद्रव्य कुंचन
B147. वर्णात्मक पारगम्य (Selective Permeable) झिल्ली में
निकल सकता है-
(1) केवल जल
(2) केवल विलायक
(3) केवल विलेय
(4) वर्णात्मक विलेय एवं विलायक
B148. धान की अधिक उपज हेतु खेतों में मिलाया जाता है-
(1) क्लोरेला को
(2) नॉस्टोक को
(3) सोडियम क्लोरेट को
(4) बेक्टीरियम डिनाइट्रीफिकेन्स
B149. कौनसा जीवाणु नाइट्रोजन चक्र को विनाइट्रीकरण
(Denitrification) करता है-
(1) राइजोबियम
(2) नाइट्रोबैक्टर
(3) बैसीलस सबटिलस
(4) नाइट्रोसोमोनास
R150. निम्न में से कौनसा पदार्थ Electron transfer का कार्य
करता है-
(I) HO
(2) CO.
(3) Starch
(4) 3 PGAL
B151. Cytokinins का मुख्य कार्य है-
कोशिकाओं में दीीकरण का नियमन
(2) कोशिकाओं में DNA का संश्लेषण का नियमन
(3) कोशिकाओं में कोशिका-विभाजन का नियमन
(4) उपरोक्त सभी
B152. यदि माता-पिता दोनों ही रंजकहीन हो तो उसकी संतानें
होंगी-
(1) सभी रंजकहीन
(2) आधी संतानें रंजकहीन होंगी
(3) 75% संतानें रंजकहीन होंगी
(4) कोई संतान रंजकहीन नहीं होगी
B153. जीव विज्ञान के अनुसार कौन से विवाह संबंध में
"एरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटेलिस" नामक रोग की संभावना है-
(1) Rh पुरुष एवं Rh* स्त्री
(2) Rh* पुरुष एवं Rh स्त्री
(3) दोनों Rh* वाले
(4) दोनों Rh वाले
B154. ऐस्केरिस का मुख्य उत्सर्जी पदार्थ होता है-
(1) अमोनिया
(2) यूरिया
(3) यूरिक अम्ल
(4) अर्निथाइन
B155. मस्तिष्क में मेडूला में स्थित केन्द्र किसके प्रति संवेदी
होता है-
(1) co,की रक्त में मात्रा (2) 0, की रक्त में मात्रा
(3) दोनों
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
B156. नए मधु स्रोत का पता लगाने वाली श्रमिक मधुमक्खी'
अन्य मक्खियों को इसके स्थान की सूचना देती है और
(1) दक्षिणावर्त गोल नाच द्वारा
(2) दिशा की सूचना नहीं दे सकती
(3) दिशा की सूचना भी केवल 'दुम-हिलाना' नाच द्वारा दे सकती
(4) दिशा की सूचना भी केवल 'गोल-नाच' द्वारा दे सकती है।
B157. ऐसा बच्चा जिसका बुद्धि भागफल 140 है वह निम्न में
से किस श्रेणी का होगा-
(1) सर्व बुद्धिमान
(2) अतिबुद्धिमान
(3) बुद्धिमान
(4) इनमें से कोई नहीं
B158. प्लाज्मोडियम की कौनसी अवस्था हेप्लायड (Haploid)
(1) जाइगोट
(2) ऊकाइनीट
(3) क्रॉप में
(4) युग्मक
B159. श्रोणी मेखला के साथ फीमर की सन्धि (Joint)-
(1) धुरान
(2) सैडिल
(3) कन्दुक-खल्लिका (4) कब्जा
B160. बिलीवर्डिन एवं बिलीरुविन होते हैं-
(1) रका
(2) पित में
3) आहारनाल में
(4) आन्याशयी रस में
B161, वर्णान्धता (Colour Blindness) है.
(1) विटामिन्स की कमी से होने वाला रोग
(2) आनुवांशिक रोग
(3) अन्त: स्रावी रोग
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
B162. PTC के कागज के स्वाद की क्षमता एक आनुवांशिक
लक्षण होता है। यदि इसका T जीन प्रबल और । जीन सुप्त हो तो
किस जीनोटाइप के व्यक्तियों में यह क्षमता नहीं होती-
(1) TT
(2) Tt
3) tt
(4) इनमें से कोई नहीं
B163. कौनसा जन्तु कोलोनिया गण (Order) का है-
(1) छिपकली
(2) कछुआ
(3) घड़ियाल
B164. डॉल्फिन (Dolphin) होते हैं-
(1) सरोस्प
(2) स्तनी
(3) अकशेरुकी
(4) उभयचरी
B165. किसके प्लाज्मा में हीमोग्लोबिन घुला पाया जाता है-
(1) कॉकरोच
(2) खरगोश
(3) केंचुआ
14) मेंढक
B166. निम्न में से किन प्राणियों के अंडाणु निर्धारी प्रकार के
होते हैं-
(1) हर्डमानिया व एम्फीऑक्सस (2) एकिडना व प्लेटीपस
(3) मनुष्य व बंदर
(4) खेल व हाथी
B167. शशक का दन्तीय सूत्र (Dental Formula) है-
ans 2/0, 0/0, 3/2, 3/3
B168. S.A.-Node या Pacemaker कहाँ पायी जाती है-
(1) मस्तिष्क में
(2) हृदय में
(3) यकृत में
(4) प्लीहा में
B169. एक मनुष्य स्मृति खो बैठता है इसके मस्तिष्क का कौन
सा भाग प्रभावित हुआ है-
(1) मेड्यूला
(2) प्रमस्तिष्क
(3) डायन सिफेलॉन (4) अनुमस्तिष्क
B170. निषेचित अण्डे का विकास किससे प्रारम्भ होता है-
(1) अन्तर्वलन
(2) पुनरुद्भवन
(3) विखण्डन जनन
(4) विदलन
B171. स्तनियों में बाल किसकी व्युत्पन्न रचनाएँ हैं-
(I) एपिडर्मिस
(2) मीसोडर्म
(3) डर्मिस
(4) एण्डोडर्म
B172. ग्लॉटिस के छिद्र का नियंत्रण कौन करता है-
(1) ऐरेटिनॉइड उपास्थि (2) टरबाइनल अस्थिर्या
(3) क्रिकॉइड उपास्थि (4) स्वर तन्तु
B173. वह सबसे पुराना उपलब्ध जीवाश्म जिसे मानव सदृश
पूर्वज कहा जा सकता है-
(1) रामापिथेकस
(2) कीनियापिथेकस
(3) पैरेन्द्रोपस.
(4) पिथैर्कन्धोपस
B174. Plasmodium malariae का Pre-natent Period
(1) 8 दिन
(2) 5 दिन
(3) 14-15 दिन
(4) दिन
B175. लौंग का तेल (Clove oil) किससे मिलता है-
(1) चंदन काष्ठ (Santalam wood)
(2) Syzygium komaticum की पत्ती
(3) Syzygium aromaticum की पुष्प कलिका
(4) Viteraria का राइजोम
B176. कोको (Cocoa) किससे मिलता है-
(1) बीज
(2) छाल
(3) जड़
(4) पत्ती
B177. Central Institute of Technology (Industrial
Research Institute) कहाँ है-
(1) लखनऊ
(3) दिल्ली
B178. जौहरी लोग भार के लिए कौनसे बीज उपयोग करते
hai
(1) Cajanus cajan. (अरहर)
(2) Lens asculentus (मसूर)
(3) Glycin max. (सोयाबीन)
(4) Abras precatorius (रत्ती)
B179. वे पौधे जो मरुभूमि के स्वच्छ जलीय झरनों में वृद्धि
करते हैं, कहलाते हैं-
(1) मरुद्भिद
(2) समोद्भिद
(3) लवणोभिद
(4) जलोभिद
B180. ढलानों के ऊपर प्लेटफार्म बनाकर मृदा संरक्षण की विधि
कहलाती है-
(1) जेसिन लिस्टिंग
(2) चेनल लिस्टिंग
(3) स्ट्रिप क्रोपिंग
(4) बीच टेरेसिंग
B181. मृदा अपरदन की रोकथाम की जाती है-
(1) पशुओं के अधिक चराने (Over grazing) या कम वर्षा से
(2) वनस्पतियों के विनाश या वायु वेग से बचाव
(3) बनरोपण स
(4) पक्षियों की जनसंख्या में वृद्धि करने से या कम मानव कार्य से
B182, चरने वाले पशु वनस्पति को बदलते हैं कैसे.
(1) चुनकर चरना
(2) पर-परागण
(3) बीज प्रकीर्णन
7(4) रोग फैलाकर
B183. जलीय काई (Water bloom) का कारण है-
(1) हरे शैवाल
(2) नोले-हरे शैवाल
(3) जीवाणु
(4) हाइडिला
B184. गेहूँ में ढीला स्मट (Loose Smut) किसके कारण
हैं-
(2) Cystopus
(1) Ustilago tritici
(4) Aspergillus
(3) Puccinia
B185. जब गीली डबलरोटी हवा में खुली रखते हैं तो कर
काली और कवक तंतु युक्त हो जाती है, क्यों?
(a) जल में बीजाणु होते है
(2) रोटी में बीजाणु होते हैं
(3) वायु में बीजाणु होते हैं
(4) रोटी सड़ती है
B186. “Ricketsia" क्या है-
(1) वाइरस
(2) सूक्ष्म जीव
(3) जीवाणु
(4) PPLO
B187. जब दूध को 62°C पर 30 मिनट गर्म करते हैं तो क्रिया
होती है-
(1) निर्जर्मीकरण (Sterilization)
(2) पास्तरीकरण (Pasteurization)
(3) नाइट्रीकरण (Nitrification)
(4) शीतलन (Freezing) -
B188. Litmus देने वाला लाइकेन पादप है-
(1) Rocella tinodoria
(2) Cetraria islandica
(3) Licanora esculanta
(4) Cladonia rangifuma
B189. Interferon है-
(1) कम भार वाला प्रोटीन जो विषाणु जनन का संदमक होता है
(2) DNA संश्लेषण के लिए प्रयुक्त RNA
(3) ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्ट में उपयोगी प्रोटीन
(4) DNA संश्लेषण का संदमक प्रोटीन
B190. Tyloses है-
(1) घाव भरने वाले साव
(2) वाहिका की अवरुद्ध करने वाली वृद्धियाँ
(3) मरुद्भिद में रंध्र को ढकने वाली विशिष्ट अधिची रचना
(4) चालनी पट पर कैलस पदार्थ का स्राव
11.Railway exam Question paper