1.एम्नियो सेन्टेसिस के बारे में क्या सत्य है
-
(1) गर्भाशय
की आन्तरिक जांच
(2) गर्भवती
स्त्री
से एलेन्टाईक द्रव का निकलना
(3) गर्भवती
स्त्री
के द्रव का रासायनिक विशलेषण
(4) एम्नियोटिक
कोशिकाओं
का परिवर्धन और मेटाफेजिक गुण
सूत्रो
का अध्ययन जैसे गूण सूत्रीय असामान्यताओं का अध्ययन
2.टेस्ट ट्यूब बेबी के बारे में क्या सही है
-
(1) निषेचन
मादा
की जनन नलिकाओं में तथा वृद्धि टेस्ट ट्यूब में
(2) इन्क्युबेटर
में शिशु का पालन पोषण
(3) निषेचन
बाहर
और गर्भधारण माता के गर्भाशय में होना
(4) निषेचन
व परिवर्धन दोनों का मादा जनन वाहिनी के बाहर होना
3. भ्रूण का एम्नियोटिक द्रव निकालकर अपसामान्यताओं का अध्ययन कहलाता है
(1) एण्डोस्कोपी
(2) एम्नियोसेन्टेसिस
(3) लेप्रोस्कोपी
(4) नेटल
एडों
स्कोपी
4. निम्न में से कौनसा तरीका जन्म दर को कम करने में उपयुक्त नहीं है.
(1) विवाह
पर रोक
(2) एम.टी.पी.
(3) गर्भ
निरोधकों
का प्रयोग
(4) विवाहों
का देर से होना
5. ट्यूबेक्टोमी किसे रोकने में सहायक होती है
(1) सहवास
(2) अण्डनिर्माण
(3) निषेचन
(4) भ्रूणीय
परिवर्धन
6.वासेक्टोमी क्या है-
(1) अण्डवाहिनी
को निकाल देना
(2) शुक्रवाहिनी
को काट देना
(3) जनसंख्या
वृद्धि
कारक
(4) उपरोक्त
में से कोई नहीं
7. I.U.C.D क्या है
(1) वसेक्टोमी
(2) कॉपर
टी
(3) कंडोम
(4) उक्त
सभी
8- कोट्रासेप्टिव है-
(1) कंडोम,सर्विकल केप तथा डायफ्राम
(2) अन्त:
गर्भाशयी
युक्ति
(3) गोली
(4) उक्त
सभी
9. कोंट्रासेप्टिव गोली में होता है
-
(1) प्रोजेस्टेरोन
तथा एस्ट्रोजन
(2) स्पर्मिसीडल
लवण
(3) रसायन,
जिनके
कारण
स्वत:
एबोर्शन
हो जाये
(4) रसायन,
जो अण्डाणु के निषेचन को रोकते हो।
10. पार्टनर,
जो शिशु के लिंग के लिए उत्तरदायी होता है -
(1) नर
(2) मादा
(3) दोनों
(4) एक
समय नर तथा एक समय मादा
11. M.T.P क्या है-
(1) Multi Trade Practices
(2) Multhosian Treatise on Population
(3) Multiple Temporary Frequency
(4) Medical Termination of Pregnancy
12. एक कोंट्रासेप्टिव गोली किस तरह अण्डोत्सर्ग से बचाव करती
(1) फैलोपियन
(2) E.S.H. तथा L.H. के स्त्राव को मंदन करके
(3) ES.H. तथा L.H. के स्त्राव को उत्तेजित करके
(4) मुक्त
अण्डाणु
के तुरन्त विघटन द्वारा
13. मुखीय गर्भ निरोधक में होते हैं
:-
(1) Progesterone
(2) LH
(3) Oxytocin
(4) Steroles
14. एमनीओसेन्टिसिस का उपयोग किसके निर्धारण में उपयोग की जाती है.
(1) हृदय
रोगों
के
(2) मस्तिष्क
रोगों
के
(3) भ्रूण
में आनुवांशिक रोगो क
(4) उपरोक्त
सभी
15. गर्भनिरोधक गोलियों का महत्वपूर्ण घटक है
-
(1) थायरोक्सिन
(2) एल.एच.
(3) प्रोजेस्टीरोन
(4) वृद्धि
हार्मोन
16. जनसंख्या नियंत्रण की ट्यूबेक्टोमी विधि किस पर उपयोग की जाती है-
(1) पुरूष
एवं महिलाओं दोनों पर
(2) केवल
पुरूषों
पर
(3) केवल
महिलाओं
पर
(4) केवल
गर्भवती
महिलाओं
पर
17. पुरूषों से सम्बन्धित है
?
(1) LU.C.D.
(2) ट्यूबेक्टोमी
(3) वेसेक्टोमी
(4) उपरोक्त
में से कोई नहीं
18. कौनसा लिया जा सकता है:
(1) FSH
(2) LH
(3) टेस्टोस्टेरॉन
(4) प्रोजेस्टेरॉन
19. गर्भनिरोध के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और उनके आगे पूछे जा रहे प्रश्न का उत्तर दीजिए
:-
(a) प्रथम
त्रिभास
में चिकित्सीय गर्भ समापन (MTP) सामान्यतः निरापद (खतरे से बाहर) होता है
(b) जब
तक मां अपने शिशु को दो वर्ष तक स्तनपान कराती रहती है तब तक गर्भाधान की संभावनाएं नहीं होती है।
(c) कापर-T-xHkZfujks/kd होती हैं।
(d) संभोग
के बाद गर्भनिरोधक गोलियों का एक सप्ताह तक सेवन करने से गर्भाधान रूक जाता है।
बताइए,
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन से दो सही हैं ?
(1) a, c
(2)a, b
(3) b,c
(4) c,d
20. नीचे एक स्तम्भ में गर्भनिरोध प्राप्त करने की चार रीतियां (A-D) और दूसरे कार्य विधियां
(a-d) दी गयी है। इन रीतियों और उनकी कार्य विधियों के सही मिलान को चुनिए :-
रीति कार्य विधियां
A. गोली (a) शुक्राणुओं को सर्विक्स में पंहुचने से रोकना
B. कंडोम (b) अंतर्रोपण को न होने देना
C. शुक्रवाहिकाछेदन
(c) अण्डोत्सर्ग न होने देना
D. कॉपर
T (d) वीर्य में शुक्राणुओं का न होना
मिलान:
(1) A- (c), B - (d), C - (a), D- (b)
(2) A - (b), B - (c), C- (a), D - (d)
(3) A- (c), B- (a), C-(d), D - (b)
(4) A- (d), B - (a), C - (b), D - (c)
21. विश्व का वह पहला देश जिसने
'परिवार नियोजन कार्यक्रम' लागु किया :-
(1) जापान
(2) यू.एस.ए.
(3) भारत
(4) बांग्लादेश
22. हमारी सरकार ने परिवार नियोजन कार्यक्रम'
शुरू किया :-
(1) 1947
(2) 1952
(3) 1977
(4) 1955
23. 'सहेली' जो एक महिला गर्भनिरोधक गोली है,
उपयोग की जाती है
:-
(1) दैनिक
(2) साप्ताहिक
(3) तिमाही
(4) मासिक
24. 'परखनली शिशु'
का मतलब उस शिशु से है जिसका :-
(1) परिवर्धन
परखनली
में हो
(2) परिवर्धन
उत्तक
संवर्धन
विधि
से हो
(3) अण्डे
का निषेचन बाह्य हो और उसके बाद आरोपण गर्भाशय में हो
(4) परिर्धन
अनिषेचित
अण्डे
से हो
25. Copper-T का कार्य है-
(1) अण्डोत्सर्ग
रोकना
(2) निषेचन
रोकना
(3) कोरकपुटी
का आरोपण रोकना
(4) युग्मकजनन
को रोकना
ANSWER –
Q1= 4 Q11= 4
Q21= 3
Q2= 3 Q12=
2 Q22= 2
Q3= 2 Q13= 1
Q23= 2
4Q= 1 Q14= 3
Q24= 3
Q5= 3 Q15= 3 Q25= 2
Q6= 2 Q16=
3
Q7= 2 Q17=
3
Q8= 4 Q18= 4
Q9= 1 Q19= 1
Q10=1 Q20=
3